3 मार्च, 2019
तू जहाँ भी चलेगा चलूंगी,
तेरा दुःख दर्द मैं बाँट लुंगी।
जी सकेगी न तुझ बिन अकेली,
मेरे सजना ये तेरी चमेली चमेली।
----------------------
सूर्या टीवी पर यही गाना आ रहा था, गाना क्या पूरी फिल्म आ रही थी। लेकिन झट से गाना बंद। नजर उठा के देखा की कहीं बादल की वजह से वीक सिग्नल तो नहीं लिखा।
आंग्ल भाषा में लिखा था, आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो गया है, रिचार्ज कराते समय सेट टॉप बॉक्स ऑन रखियेगा।
-----------------------
ये है के साइड इफ़ेक्ट। जब केबल वाले से कनेक्शन लेकर यही सारे चैनल देखता था तब ऐसा नहीं होता था। केबल वाला अपनी / हमारी सुविधानुसार महीने के पैसे ले जाता था। लेकिन जबरदस्ती सेट टॉप बॉक्स थोप दिया गया शायद 2011 - 2012 में। और तब से शोषण ही शोषण।
------------------
तब कहा जाता था कि केबल वाले 100 कनेक्शन लगाकर सिर्फ 10 के ही पैसे देते हैं चैनल वालों को। इसलिए उनको घाटा लगता है। सेट टॉप बॉक्स लगेगा तो उनको घाटा नहीं लगेगा फिर या तो हमको प्रचार दिखाएंगे या फिर हमसे चैनल कर शुल्क लिया जायेगा। हम भी खुश हो गए।
-------------------
आज तक यही समझा कर जब तब शुल्क बढ़ा दिया जाता है, और हम लोग चुपचाप सहन करते रहते हैं। क्योंकि मनोरंजन बड़ी चीज है।
---------------
कोई लौटा दे मेरे, केबल वाले दिन।
0 comments:
Post a Comment