लड़कियों कों भी हर क्षेत्र में आगे
बढना चाहिए
😂😘😍😍✌👍
कब तक हम लड़के
ही अपनी तरफ से हाय हेल्लो नाइस
लिख कर भेजेंगे
😎😍😉😅
**********
दो अफसर लड़ रहे थे,
पहला:मुझे पता है की तुम किस का हुक्म मानते हो किसके इशारों पर चलते हो
दूसरा:बीवी तक मत जा मैं बता रहा हूं😜😜🤣🤣🤣🤣
**********
*पता नहीं लोग कैसे दिनभर फेसबुक मे घुसे रहते हैं.......*☝🏻🤔
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
*मेरा तो 12-13 घंटे मे ही दम घुटने लगता हैं।*✋🏻😝
😜🤪😜🤪😜🤪😜🤪😜🤪😜
**********
प्यार की अपनी कोई भाषा नहीं होती साहब
शहर में " अफेयर" कहलाता है और
-----
------
-------
-------
-------
--------
---------
गाँव में "😂😂😂लफड़ा"😂😂😂
**********
बहुत अच्छी खासी प्यार भरी
चैटिंग हुआ करती थी रोज
फिर एक दिन उसने चलो अब सोती हूं
की जगह सोता हूं लिख दिया ?
भगवान कसम इंसानियत से भरोसा उठ गया।
😂😂😂😂😂😂😂😂😁😀
**********
मुझे आज तक प्यार करने वाली लडकी इस लिए नहीं मिली क्योंकि...
मैं पहले दिन ही बता देता हूँ:
*जानू, रिचार्ज _अपना अपना_।*
😂🤗😋😛😆
☺
**********
बार-बार *सीए* की परीक्षा में फेल होने पर
आखिरकार तंग आकर उसने बल्ब बनाने की
फैक्ट्री डाली। और इसी तरह माकेर्ट मे आया
*सीएफेल बल्ब*।💡😉😜😝😂😃😄😁
**********
वैद्य (रोगी से) : मैंने तुम्हें कल खांसी के लिए जो काढ़ा दिया था, वह तुमने पीया?
मरीज : मैंने काढ़ा बनाकर चखा था, फिर सोचा कि इससे तो खांसी भली...
😜😂
**********
कहते है कि ...
"आदमी गलती करके ही सीखता है..!!!"
"कृपया ध्यान दीजिये" सिर्फ आदमी "औरत"नही..!!😉
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
**********
🤣😍🅱😈😜
*कहते हैं किसी की परिस्थिति*
*पर मत हंसो*🤨
*वही परिस्थिति हमारी भी हो*
*सकती है*😟
*इसलिए मैं रोज सिर्फ अंबानी*
*की परिस्थिति पर हंसता हूं.*🙈😝
😜🤣😍🅱😈😆😆😆😆😅
**********
लडके का बाप-: क्या करती है आपकी लडकी....?
लडकी का बाप-: Actor है Tik Tok पर.....
और आपका लडका....?
लडके का बाप: आर्मी में है PUBG में.......
😆😆😆😆
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
**********
हमारी रईसी की क्या
*बराबरी करोगे*😎
*हम तो नहाते भी सबसे मंहगे*
पेंट की बाल्टी में हैं👑🙁
😁😃🥳😝😂🤣😝🥳
ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 17/01/2019 की बुलेटिन, " प्रत्यक्ष गवाह - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
जवाब देंहटाएं'नहाते भी सबसे महंगे पेंट की बाल्टी में हैं'
जवाब देंहटाएंबहुत ख़ूब ! बहुत से सो कॉल्ड रईस घरों की कहानी !
ठीक है।
जवाब देंहटाएं