5 जनवरी, 2017
जी हाँ, ऐसे ही कुछ बोल थे मोदी जी के तोते के जो उन्होंने राजेन्द्र कुमार से कहा। अगर राजेन्द्र कुमार की बात सही है तो सीबीआई सचमुच केंद्र सरकार के तोता होने का फर्ज बखूबी निभा रही है। अधिकांश लोगों का मानना है कि कोई भी सत्तारूढ़ दल सरकारी तंत्र का दुरूपयोग अपने फायदे और विरोधियों को फँसाने के लिए करती है। बहुतों बार सीबीआई के कार्यकलापों से भी इस धारणा को बल मिलता है।
जब राजेन्द्र कुमार के दफ्तर में छापा पड़ा था तब भी केजरीवाल जी ने यही कहा था कि सिर्फ मुझे फँसाने के लिए ये छापों का ढोंग किया जा रहा है। उनके इस बयान को आम जनता ने तो गंभीरता से लिया लेकिन भाजपा ने इसको सिरे से नकार दिया। लेकिन आज जब समाचारपत्रों के जरिये राजेन्द्र कुमार का बयान आया है तो केजरीवाल जी की बात सत्य प्रतीत होती है।
यही भाजपा और एनडीए थी जो केंद्र सरकार में यूपीए कार्यकाल के कार्यकाल के दौरान सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगाती थी। लेकिन अब वही सब वर्तमान सरकार भी करने लगी है। क्यों नहीं देश की सर्वोच्च अन्वेषण संस्था को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिया जाता ? क्यों नहीं इसको अपने तरीके से काम नहीं करने दिया जाता ? भाजपा ऐसा बिलकुल नहीं होने देगी।
क्योंकि सीबीआई ही ऐसा हथियार है जिसके जरिये विरोधी दलों और उनके नेताओं पर दबाव बनाया जा सकता है। आज जहाँ गोवा और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की शत प्रतिशत सम्भावना जताई जा रही है, वही भाजपा इस काम में पूरी सिद्दत से लगी है कि किसी तरह से आम आदमी पार्टी और उसके नेता, खासकर अरविन्द केजरीवाल जी की छवि धूमिल करके चुनावी फायदा लिया जाए।
बहुत ही सटीक बात कही है आपने ....
ReplyDeleteएक नई दिशा !
आपने मेरी पोस्ट को इस योग्य समझा, आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Deleteमेरी एक और ब्लॉग है जिस पर मैं गैर - राजनीतिक लेख लिखता हूँ।
http://chaupal-charcha.blogspot.in/
इस ब्लॉग पर अपनी मौलिक शायरी लिखता हूँ।
http://jazba-e-dil.blogspot.in/
कभी मौका मिले तो इन दोनों पर भी गौर फरमाइयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
मृत्युंजय।
This is what every govt do to survive...
ReplyDeleteआपने मेरी पोस्ट को इस योग्य समझा, आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
ReplyDeleteमेरी एक और ब्लॉग है जिस पर मैं गैर - राजनीतिक लेख लिखता हूँ।
http://chaupal-charcha.blogspot.in/
इस ब्लॉग पर अपनी मौलिक शायरी लिखता हूँ।
http://jazba-e-dil.blogspot.in/
कभी मौका मिले तो इन दोनों पर भी गौर फरमाइयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
मृत्युंजय।