4 सितंबर, 2016
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में हमें यह सुविधा मिलती है कि हम किसी भी सेल का रंग या उसमें लिखे शब्दों या अंकों का रंग रूप, उसमें लिखे गए शब्दों के अनुसार बदल सकते हैं। अगर हम चाहते हैं कि जिन सेल्स में लिखे गए अंको का मान 50 से ज्यादा है उसका रंग रूप कुछ खास तरीके का हो जाए और जिनका मान 50 से कम है वो अलग तरीके का, तो हम यह सब बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। ऐसे ही तरीके बताए गए हैं इस विडियो में। और हाँ, निर्देशों की भाषा हिंदी है।
( ऊपर विडियो को क्लिक करके देखिये )
( ऊपर विडियो को क्लिक करके देखिये )
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें