जब से केजरीवाल जी का पदार्पण भारतीय राजनीति में हुआ है, हर तरफ उन्ही की चर्चा हो रही है। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरा जब उनकी बात नहीं चली हो। चाहे उनकी आलोचना हो या उनकी तारीफ, कोई भी उनको नजरअंदाज नहीं करता। उनके बारे में हर किसी को जानने की लालसा रहती है। मीडिया भी उनसे जुड़ी खबरों को बड़ी प्रमुखता देता है। टीवी चैनल पर तो ज्यादातर उन्ही के बारे में बहस चलती रहती है। आखिर मीडिया उन की खबर क्यों न दिखाए , इससे उनको टीआरपी जो मिलती है।
कुछ चैनल ऐसे भी हैं जो उनके बारे में ज्यादातर नकारात्मक ख़बरें ही दिखाते हैं, लेकिन दिखाते जरूर हैं। आखिर रोजी-रोटी का सवाल जो है। आजकल सोशल मीडिया की वजह से न्यूज़ पोर्टल्स की तो जैसे बाढ़ सी आ गयी है। ये केजरीवाल जी से जुड़ी खबरों को फ़ैलाने में सबसे आगे रहते हैं। न्यूज चाहे कैसी भी हो, हेडलाइन जरूर सनसनीखेज बना देते हैं, ये न्यूज़ पोर्टल वाले। अब केजरीवाल जी से जुडी खबर हो तो लोग पढ़ेंगे ही। सिर्फ समाचार जगत से जुड़े लोग ही नहीं और तबकों में भी केजरीवाल जी का जलवा बरक़रार है।
किसी चाय की दुकान पर ही केजरीवाल जी की चर्चा शुरू कर दीजिये, चार लोग सुनने और चले आते हैं। सुनते ही नहीं चर्चा में हिस्सा भी लेते हैं। चाय पर ही चर्चा शुरू हो जाती है, हो गयी न चाय वाले की बिक्री में वृद्धि। इनकी पार्टी को विरोधी लोग धरना-पार्टी भी बोलते हैं। अब जिधर धरना-रैली होगी, लोग तो भारी संख्या में जुटेंगे ही। इनकी पार्टी की रैली हो या धरना, या फिर जनसभा, भारी मात्रा में भीड़ उमड़ पड़ती है। अब लोग होंगे तो भूखे प्यासे तो रहेंगे नहीं, हो जाती है स्ट्रीट फ़ूड वालों की भी कमाई।
इनकी सरकार है दिल्ली में तो नए नए पद भी सृजित किये जा रहे हैं। स्कूलों में एस्टेट मैनेजर की नियुक्ति एक उदाहरण मात्र ही है। बसों में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिविल डिफेन्स के जवान तैनात किये जा रहे हैं। इसके लिए भारी संख्या में सिविल डिफेन्स के जवानों की नियुक्ति भी हुई है। अब मोहल्ला क्लिनिक को ही ले लीजिए, जितने भी मोहल्ला क्लिनिक बने हैं वहां डाक्टर और सहायक तो होंगे ही। सुना है 1000 मोहल्ला क्लिनिक बनाने का लक्ष्य है। इससे कितने लोगों को रोजगार मिलेगा आसानी से समझा जा सकता है ।
तभी तो लोग चाहे मजाक में ही कहें, कहते जरूर हैं कि ये केजरीवाल किसी को बेरोजगार नहीं रहने देगा।
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें