10 अक्टूबर, 2018
पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा विख्यात अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए यौन दुर्व्यवहार के आरोप के बाद एक बार फिर से शुरू हो गया है #MeToo कैंपेन। तनुश्री द्वारा लगाया गया आरोप कुछ 10 साल पुराना है, मामला दबा हुआ था, लेकिन उनके इंटरव्यू में एक बार फिर से इसका उल्लेख किये जाने पर मामला फिर से ताजा हो गया है। खबर है कि नाना पाटेकर ने उनके खिलाफ आरोपों के कारण तनुश्री को कानूनी नोटिस भी भेजा है। महिला आयोग ने भी कल ही नाना पाटेकर को नोटिस भेजा है। मामले की सच्चाई क्या है वह जाँच के बाद ही मालूम होगा लेकिन इतना जरूर है की इस आरोप से नाना पाटेकर की छवि धूमिल हुई है। अभी तक नाना पाटेकर की छवि बड़े ही सौम्य, गंभीर, अपने आप से मतलब रखने वाले, अपनी बात को जोरदार तरीके से रखने वाले, अक्खड़ परन्तु उत्कृष्ट अभिनेता की है। पिछले कुछ सालों से वह समाज सेवा के क्षेत्र में भी उतर गए हैं, किसानों की आर्थिक मदद भी करते हैं। देश के सामने उत्पन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार भी रखते हैं। अब साथ में उनके चरित्रहीन होने का भी दाग लग गया है। जब ऐसे आरोप लगते हैं, तभी से बहुत से लोग सम्बद्ध पुरुष को दोषी मानकर उनकी लानत मलामत करने लगते है। अगर कुछ साल बाद में आरोपी अगर न्यायालय से बाइज्जत बरी हो हो जाता है, तब भी उस समय तक समाज द्वारा उसकी इतनी मानहानि हो चुकी होती है कि उसकी भरपाई शायद ही हो पाती है। न्यायालय अपना फैसला सुनाये उससे पहले ही लोग अपना फैसला सुना देते हैं और अपने अनुसार सजा भी दे देते हैं। यही आज नाना पाटेकर के साथ हो रहा है। बहुत से लोग उनको चरित्रहीन होने का ख़िताब सोशल मिडिया के जरिये दे चुके हैं। और तो और, बॉलीवुड से जुड़े जो लोग इस पर अपनी राय नहीं रख रहे उनको भी बक्शा नहीं जा रहा, कि वो क्यों नहीं कह रहे कि नाना ने गलत किया है ।
तनुश्री के आरोप के बाद एक के बाद एक इसी तरह के कई सारे आरोप दूसरे प्रसिद्द व्यक्तियों पर लगे हैं। AIB के उत्सव चक्रवर्ती, परम संस्कारी छवि वाले उत्कृष्ट अभिनेता आलोकनाथ, मॉडल एवं बिग बॉस सीजन 2 के प्रतिभागी रह चुके जुल्फी सैयद, प्रख्यात गायक कैलाश खेर, प्रमुख हैं। ताजा ताजा आरोप प्रसिद्ध पत्रकार और केंद्र सरकार में विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर पर लगे हैं। निर्देशक साजिद खान पर भी आरोप लगा है। कई बाबा जेल में बंद हैं बलात्कार के आरोप में। इन सब आरोपों पर गौर करें तो एक बात समझ आती है कि मर्द सिर्फ मर्द होता है, कितनी भी ऊँचाई पर पहुँच जाए उस पर आरोप लग सकते हैं। यही लोकतंत्र की खासियत है, मनुष्य कितने भी बड़े ओहदे पर क्यों न हो, अगर वो गलत करता है तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर किसी पर आरोप लगते हैं तो उसकी जाँच होनी चाहिए। ये नहीं कि ये बड़े लोग हैं , ऐसा नीच कर्म नहीं कर सकते, कह कर मामला रफा दफा कर दिया जाए। बेशक इन महिलाओं ने अपनी बात कहने में, आरोप लगाने में देर की है, लेकिन देर होने का मतलब अंधेर होना नहीं होना चाहिए। बाकायदा इसकी जाँच हो, जाँच में आरोप सही साबित होता हो तो दोषी को सजा जरूर मिले।
लेकिन अगर आरोप गलत साबित होता है तो छवि धूमिल करने का भी मुकदमा चले आरोप लगाने वालों पर। उनको भी सजा मिले, तभी लोगों में कानून का खौफ होगा।
तनुश्री के आरोप के बाद एक के बाद एक इसी तरह के कई सारे आरोप दूसरे प्रसिद्द व्यक्तियों पर लगे हैं। AIB के उत्सव चक्रवर्ती, परम संस्कारी छवि वाले उत्कृष्ट अभिनेता आलोकनाथ, मॉडल एवं बिग बॉस सीजन 2 के प्रतिभागी रह चुके जुल्फी सैयद, प्रख्यात गायक कैलाश खेर, प्रमुख हैं। ताजा ताजा आरोप प्रसिद्ध पत्रकार और केंद्र सरकार में विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर पर लगे हैं। निर्देशक साजिद खान पर भी आरोप लगा है। कई बाबा जेल में बंद हैं बलात्कार के आरोप में। इन सब आरोपों पर गौर करें तो एक बात समझ आती है कि मर्द सिर्फ मर्द होता है, कितनी भी ऊँचाई पर पहुँच जाए उस पर आरोप लग सकते हैं। यही लोकतंत्र की खासियत है, मनुष्य कितने भी बड़े ओहदे पर क्यों न हो, अगर वो गलत करता है तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर किसी पर आरोप लगते हैं तो उसकी जाँच होनी चाहिए। ये नहीं कि ये बड़े लोग हैं , ऐसा नीच कर्म नहीं कर सकते, कह कर मामला रफा दफा कर दिया जाए। बेशक इन महिलाओं ने अपनी बात कहने में, आरोप लगाने में देर की है, लेकिन देर होने का मतलब अंधेर होना नहीं होना चाहिए। बाकायदा इसकी जाँच हो, जाँच में आरोप सही साबित होता हो तो दोषी को सजा जरूर मिले।
लेकिन अगर आरोप गलत साबित होता है तो छवि धूमिल करने का भी मुकदमा चले आरोप लगाने वालों पर। उनको भी सजा मिले, तभी लोगों में कानून का खौफ होगा।
ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 10/10/2018 की बुलेटिन, ग़ज़ल सम्राट स्व॰ जगजीत सिंह साहब की ७ वीं पुण्यतिथि “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
जवाब देंहटाएंआपने मेरे ब्लॉग को अपने बुलेटिन में शामिल करने योग्य समझा, आभारी हूँ, सर।
हटाएंसही कहा ---
जवाब देंहटाएंशुक्रिया, श्याम जी।
हटाएं