30 अप्रैल, 2017
अभी तक राम मंदिर बनवाएंगे कह कर हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी वोट बटोरती थी। इस बार तो उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिला है पार्टी को। इस बार हिंदुओं से तो राम मंदिर के नाम पर वोट बटोरे ही दूसरी तरफ मुस्लिमों से भी खूब वोट मिला मोदी जी को। चुनाव से कुछ महीने पहले मुस्लिम महिलाओं के दुःख दर्द का इकलौता निवारणकर्ता के रूप में अपने आप को प्रकट किया मोदी जी ने।
तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं का साथ देने की बात कही उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान। अपने मंच से खूब चिल्ला चिल्लाकर मोदी जी कहते थे कि तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के दुख का कारण है। इसके खिलाफ हम कानून बनाएंगे। मुस्लिम महिलाओं ने भी मोदी जी तो अपना संकट मोचन समझा और इन पर भरोसा करके खूब वोट दिया भारतीय जनता पार्टी को।
चुनाव में प्रचंड जीत मिले हुए 1 महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन तीन तलाक के मुद्दे पर भाजपा सरकार कोई कानून नहीं बना सकी है। अब कल परसो से मोदी जी कह रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय को ही मिल बैठकर इसका हल निकालना पड़ेगा। बहुत अच्छे मोदी जी, मुस्लिम समुदाय के लोग अभी तक हाथ पर हाथ धरे तो बैठे नहीं थे कि मोदी जी कहेंगे तो हम मिल बैठकर फैसला करेंगे। मुस्लिम समुदाय तो इस पर पहले से ही चर्चा कर रहा था। तो फिर क्या मिला मुस्लिम महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी को वोट देने से ? बात कानून बनाने की कही गई थी, लेकिन अब इस बात से पीछे हट रहे हैं मोदी जी।
तीन तलाक का मुद्दा भी भाजपा की वोट बटोरने वाला जुमला ही साबित हो रहा है। सबको पता है कि भाजपा जुमलेबाज पार्टी है लेकिन फिर भी भोले भाले लोग इनके झांसे में आ ही जाते हैं। ख्वाब ही ऐसे दिखाते हैं भाजपा वाले। चाहे राम मंदिर बनाने का मुद्दा हो या धारा 370 को ख़त्म करने का भाजपा सिर्फ मुद्दे को जिन्दा रखना चाहती है ताकि हर चुनाव में इसको मजबूती से उछाल के वोट बटोरा जा सके। आज केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और जम्मू-कश्मीर में भी। फिर कौन रोक रहा है कश्मीर मुद्दा हल करने से ? कौन रोक रहा है धारा 370 को हटाने से ? किस बात का इंतजार है अब ? क्या देश के सभी राज्य में भाजपा सरकार होगी तभी वादे पूरे करेगी मोदी सरकार ?
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें