1 जुलाई, 2016
आज सुबह से ही ये फोटो सोशल मीडिया में छाई हुई है। आम आदमी पार्टी के लोग मोदी जी पर दिल्ली सरकार द्वारा किए गए काम का क्रेडिट लेने का आरोप लगा रहे हैं। अगर ये तस्वीर बिना छेड़छाड़ की है तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि मोदी जी दिल्ली सरकार के काम काज से बहुत खुश हैं। और ये भारतीय राजनीति के लिए शुभ संकेत हैं। अगर भारत सरकार बड़े गर्व के साथ पूरी विश्व बिरादरी को बता रही है कि दिल्ली में व्यापार करना बड़ा ही सुविधाजनक हो गया है। तो यह तारीफ़ और क्रेडिट सीधा-सीधा दिल्ली सरकार को ही जाता है।
दिल्ली और देश की जनता पिछले एक-सवा साल से दिल्ली में हो रहे विकास को देख रही है। यह किसी से नहीं छुपा है कि दिल्ली में विकास की गति जितनी तेज आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से हुई है उतनी अतीत में कभी नहीं थी। चाहे जगह-जगह लोगों की आसान पहुँच में मोहल्ला क्लिनिक खोलने की बात हो या फिर शिक्षा का बजट लगभग दोगुणा करने की, अनियमित कालोनियों में सीवर एवं पानी की नयी पाइपलाइन डालने की बात हो या फिर प्राइवेट स्कूलों एवं बिजली कम्पनियों की मनमानी पर लगाम लगाने की बात, दिल्ली सरकार जनहित में खूब फैसले ले रही है और जम के काम कर रही है।
दिल्ली सरकार के मंत्री चाहे मनीष सिसोदिया हो या सतेंद्र जैन या फिर कपिल मिश्रा, सब दिन रात मेहनत कर रहे हैं दिल्ली की जनता को सुख सुविधा देने के लिए। लेकिन विपक्ष को ये सब नहीं दीखता। कभी भी विपक्ष दिल्ली सरकार के कामों की तारीफ नहीं करता। कहने को तो विपक्षी पार्टियाँ सरकार को अपना पूरा सहयोग देने की बात करती है, लेकिन सहयोग की कौन कहे, जब भी मौका मिले सरकार के अच्छे काम में रोड़ा अटकाने से भी बाज नहीं आती है।
अब मोदी जी छोटे-मोटे नेता तो हैं नहीं, भाई देश के प्रधानमंत्री हैं, बुद्धिमान इंसान हैं। उनको सब पता है कि कौन सा मुख्यमंत्री कितना काम कर रहा है और कौन निकम्मा है। लेकिन अब वो दूसरी पार्टी के मुख्यमंत्री द्वारा किए गए काम की प्रशंसा भी तो खुलेआम नहीं कर सकते न। अपनी पार्टी के लोग बिदक जाएँगे। कहने को तो वो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन अभी भी अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के समर्पित नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी भी प्रधान मंत्री द्वारा दिए गए काम का श्रेय लेने में कभी भी पीछे नहीं रहती है।
अब प्रधानमंत्री जी की राजनीतिक मजबूरी है कि वो दूसरी पार्टी के मुख्यमंत्री द्वारा किए गए काम की प्रशंसा नहीं कर सकते, सिर्फ अपनी पार्टी की सरकार जहाँ-जहाँ है उसको अच्छा बता सकते हैं। ये ऐसा ही है जैसे हमारे समाज में अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी अपनी औलाद चाहे जितना भी बुरा काम करे, तारीफ उसी की करेंगे। सगा भतीजा अगर उनके अपने बेटे से लाख गुणा भी अच्छा हो, लेकिन उसकी बुराई ही करेंगे। ठीक यही दिल्ली सरकार के साथ हो रहा है।
लेकिन विश्व मंच पर दिल्ली में व्यापार के लिए माहौल को उत्तम बताकर, मोदी जी ने एक तरह से भतीजे की तारीफ की है, अब उनके अपने बेटे इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं, ये देखने की बात है।
0 comments:
Post a Comment