1 . आज कल सनम रे गाना, कूल डूडस के बीच बडा लोकप्रिय हो रहा है। कल पूरा सुनने को मिला तो सोचा कि इससे सुंदर लय में त हमरे कुमार भैया कविता पाठ करते हैं। फिर समझ आया कि समस्या गोदाम में नहीं, शो-केस में है, अभिजित होते तो बहुत न्याय करते इस गाने के साथ।
अब ई मत पूछियेगा कि अभिजित कौन ?
2 . सोशल मिडिया का फ़ायदा सिर्फ बुद्धिमान को ही नहीं बल्कि मूर्खों को भी होता है। पल भर में ही स्थानीय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मूर्ख बन जाते हैं।
3 . बिहार में दारू वाला ई अन्तिमे होली हव ये चाचा।
4. ई ट्विटर है कि हमरी मेहरारू ? 2-4 अक्षर ज्यादा लिख दो तो झट से कहता है, बहुत बोल रहे हैं आप, थोडा कम बोलिये।
5. भक्त कह रहे हैं कि लोग कहते हैं काला धन पर अंकुश लगाओ, अब गहनों पर एक्साइज लगा रहे हैं तो विपक्ष शोर मचा रहा है। अब एक्साइज का काले धन से क्या रिश्ता है, कुछ बताइये हमको।
6. काश मुहब्बत में भी सूचना का अधिकार होता ,
अर्जी लगाकर पुछ लेते, इतनी बेवफाइ किधर से सिखते हो।
7. कोई बावरा कहता है,
कोई बुच समझता है।
......
......
......
बुरा न मानो होली है
कोई बुच समझता है।
......
......
......
बुरा न मानो होली है
8. सोशल मिडिया में कुछ लोग होली मनाने के दिन को लेकर इस साल हो रही दुविधा को दुर करने का नायाब तरिका बता रहे हैं।
कह रहे हैं कि दारू के ठेके पे जाओ और पूछो कि किस दिन ठेका बंद रहेगा ? उसी दिन होली होगी।
अब इन नासमझो को कौन समझाय, जो नजरों से पीते हैं, वो किधर जाये।
9. सुने हैं कि हम सरकारी भवनों पर कुछ लिख दें तो हम पर सरकारी संपत्ति सौंदर्य विकृतिकरण कानून के तहत सजा, जुर्माना या दोनों लग सकता है। आ हमारे घर पर जो सरकारी कर्मचारी आकर कुछ लिख देता और दीवार का हुस्न खराब कर देता है तो ? माने हमको कुछ हर्जाना नहीं मिलेगा क्या ?
10. बिल्कुले नहीं बुझा रहा है कि होली आ गया, ई बार गांव जबार के चऊक चऊराहा पर पाहिले लेखा गाना नहीं बज रहा है। बुझाता है कि हमलोग जरुरत से जादा तरक्की कर गये हैं।
11. हमको फेस्बुक पर किसी ग्रूप में जबर्दस्ती जोड़ने वालों के खिलाफ़ कोई कानून है कि नहीं ?
12. खत-ओ-खूतूत का सिलसिला बंद कर दो अब,
मैं इश्क मोहब्बत की दुनिया से कोसो दूर जा चुका हुं
मैं इश्क मोहब्बत की दुनिया से कोसो दूर जा चुका हुं
13. पहले सूट बूट की सरकार और अब फेयर एंड लवली। राहुल गांधी सरकार की आलोचना कर रहे हैं या किसी उत्पाद को प्रमोट ?
14. दिल्ली में #OddEvenBegins से महिला सशक्तिकरण को मिला बल. खबर है कि कुछ लोगों ने अपने घर की महिलाओं को वाहन-चालन सिखाना शुरू कर दिया है।
15. देख कर तुझको यकिन होता है, हूर लन्गूर को भी मिल सकता है।
16. सबने देखा सुना मेरी बेचैनी को, एक तू ही बेखबर है मेरे जज्बात से।
17. उफ़,
ये चेहरे की मासूमियत,
आंखों की पाकिज़गी.
कोई क्युं न होश खो बैठे,
तेरे रुखसार को देखकर।
18. जब गुड़गांव का नाम गुरुग्राम कर ही दिया गया है, तो दिल्ली का नाम भी इंद्रप्रस्थ या हस्तिनापुर किया जाय।
19. हर पल उंची उंची उडान भरता रहता है,
मेरा मन भारत के प्रधानमंत्री सा हो गया है।
20. कभी स्याही के छिंटे,
कभी पादुका से प्रहार.
एक बात बताओ भक्तों,
क्या मान ली तुमने अभी से हार ?
21. इससे पहले कि बाबा पतंजलि गहना बनाने लगे, जौहरियों को अपनी हड़ताल ख़त्म कर देनी चाहिए। tongue emoticon
30. एक ओड-इवन इश्क में भी होना चाहिए ,
एक दिन तुम रूठो, दूसरे दिन हम।
31. जब मैग्गी बंद हुआ था त बाबा झट से पतंजलि ब्रांड के नूडल बनावे के घोषणा कर दिए थे। अब बिहार में शराबबंदी हुआ तो बाबा चुप , ई त बहुत नाइंसाफी बा शराबी जमात के प्रति ये बाबा।
32. ऐ बाबा, अब रउरे से उम्मीद बा , निकालीं अब कवनो हर्बल दारू पतंजलि ब्रांड में से। tongue emoticon tongue emoticon
33. चलो अब शराबबंदी के बाद दूध पीकर नागिन डान्स किया जा सकेगा, बिहार में।
34. पहले साहब बोले, न खाऊंगा न खाने दूंगा।
14. दिल्ली में #OddEvenBegins से महिला सशक्तिकरण को मिला बल. खबर है कि कुछ लोगों ने अपने घर की महिलाओं को वाहन-चालन सिखाना शुरू कर दिया है।
15. देख कर तुझको यकिन होता है, हूर लन्गूर को भी मिल सकता है।
16. सबने देखा सुना मेरी बेचैनी को, एक तू ही बेखबर है मेरे जज्बात से।
17. उफ़,
ये चेहरे की मासूमियत,
आंखों की पाकिज़गी.
कोई क्युं न होश खो बैठे,
तेरे रुखसार को देखकर।
18. जब गुड़गांव का नाम गुरुग्राम कर ही दिया गया है, तो दिल्ली का नाम भी इंद्रप्रस्थ या हस्तिनापुर किया जाय।
19. हर पल उंची उंची उडान भरता रहता है,
मेरा मन भारत के प्रधानमंत्री सा हो गया है।
20. कभी स्याही के छिंटे,
कभी पादुका से प्रहार.
एक बात बताओ भक्तों,
क्या मान ली तुमने अभी से हार ?
21. इससे पहले कि बाबा पतंजलि गहना बनाने लगे, जौहरियों को अपनी हड़ताल ख़त्म कर देनी चाहिए। tongue emoticon
30. एक ओड-इवन इश्क में भी होना चाहिए ,
एक दिन तुम रूठो, दूसरे दिन हम।
31. जब मैग्गी बंद हुआ था त बाबा झट से पतंजलि ब्रांड के नूडल बनावे के घोषणा कर दिए थे। अब बिहार में शराबबंदी हुआ तो बाबा चुप , ई त बहुत नाइंसाफी बा शराबी जमात के प्रति ये बाबा।
32. ऐ बाबा, अब रउरे से उम्मीद बा , निकालीं अब कवनो हर्बल दारू पतंजलि ब्रांड में से। tongue emoticon tongue emoticon
33. चलो अब शराबबंदी के बाद दूध पीकर नागिन डान्स किया जा सकेगा, बिहार में।
34. पहले साहब बोले, न खाऊंगा न खाने दूंगा।
अब सुशासन बाबू कह रहे हैं , न पीएंगे न पीने देंगे।
अब खाने और पीने वाले किधर जाएंगे ?
35. यदि किसी के पास 5 किलो से ज्यादा महुआ फूल बरामद होते हैं तो उस पर भी मुकदमा चलाया जायेगा।
भैया, आम लीची से भी कोई शराब तो नहीं बनती है न ?
36. "आज के फाइनल को सोच कर ऐसा लग रहा है जैसे पड़ोसियों के बारात चढ़ रही है और हमें कार्ड ही नहीं दिया। "
आज ऐसे मेसेज व्हाट्सप्प और फेसबुक पर खूब भेजे जा रहे हैं।
भैया, जब तुम घोड़ी चढ़ने में नाकाम हो जाओगे , तो कोई न कोई तो चढ़ेगा ही। इसमें अफ़सोस मनाने की क्या बात ?on
tongue emoticon tongue emoticon
0 comments:
Post a Comment