गुरुवार, 29 दिसंबर 2016
छोटा बच्चा जान के न कोई आँख दिखाना रे !
भाई, राष्ट्रीय पार्टी के उपाध्यक्ष हैं, लोक सभा में उनकी पार्टी के 44 ही सांसद हैं तो क्या हुआ, है तो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी न ? लेकिन नहीं, भाजपा वाले तो उनको कुछ समझते ही नहीं। उनके बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं और न ही उनके आरोपो का कोई जवाब। मुश्किल से 3 साल पुरानी पार्टी के नेता केजरीवाल के जरा से बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिक्रियाओं की लाइन लगा देते हैं। केजरीवाल कोई आरोप लगा दें तो पूरे हफ्ते तक इसकी सफाई देने में लगे रहते हैं भाजपाई। वहीं राहुल गाँधी गंभीर से गंभीर आरोप भी लगा दें तो हँस कर टाल देते हैं।
प्रधानमंत्री जी ने जब कहा कि विपक्ष मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दे रहा तो जनसभा में आया हूँ। उनके इस बयान की बहुत चर्चा हुई। चाहे आलोचना हुई हो या समर्थन, लेकिन चर्चा तो हुई। वहीं जब राहुल गाँधी ने कहा कि उनको बोलने नहीं दिया जा रहा सदन में, तो लोग इसका ही मजाक उड़ाने लगे। इसी बीच राहुल गाँधी ने यह कह कर सनसनी फ़ैलाने की कोशिश की कि मेरे पास प्रधानमंत्री जी के निजी भ्रष्टाचार की खबर है, अगर मैं सदन में बोला तो भूचाल आ जायेगा। इसकी भी कोई सुनवाई नहीं ली गई। खैर, जब सदन में बोलने का मौका नहीं मिला उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में ही इल्जाम लगाए।
होना तो ये चाहिए था कि भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ प्रधानमंत्री जी के भी होश पाख्ता हो जाते। बचाव के लिए शब्द नहीं मिलते। लेकिन, ये क्या ? भारतीय जनता पार्टी ने तो इसको सिरे से नकार दिया। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री जी को गंगा की तरह पवित्र कहा। आम आदमी पार्टी ने कहा कि ये इल्जाम तो पहले ही केजरीवाल जी लगा चुके हैं । रही सही कसर प्रधानमंत्री जी ने पूरी कर दी अपनी जनसभा में इस आरोप का मजाक उड़ा कर। अपने चुटीले अंदाज में प्रधानमंत्री जी ने कहा कि वो न बोलते तो भूचाल आ जाता।
क्या इस तरह से मोदी जी कांग्रेस मुक्त भारत का अपना सपना पूरा करेंगे, कांग्रेस के चोटी के नेता को इग्नोर करके और नए नवेले नेता अरविन्द केजरीवाल को तवज्जो दे के ? कोई सांठ गांठ हो गयी है क्या मोदी जी और केजरीवाल जी के बीच, कांग्रेस मुक्त भारत को लेकर ?
बुधवार, 28 दिसंबर 2016
बहुजन समाज पार्टी के खाते में 104 करोड़ और दूसरी पार्टियाँ दूध की धुली ?
12/28/2016 07:00:00 pm
Bahujan Samaj Party, Bhartiya Janta Party, BJP, BSP, Congress, Indian National Congress
No comments
कोई भी राजनीतिक दल अपने चंदे का स्रोत बताने को तैयार नहीं है। जब सूचना का अधिकार कानून लागू किया गया तब सभी राजनीतिक पार्टियों ने एक सुर से इस बात की वकालत की कि हम इस कानून के बाहर रहेंगे। अगर आपके धन का स्रोत गलत नहीं है तो क्या वजह है कि ये लोग सूचना का अधिकार कानून के अन्तर्गत नहीं आना चाहते ? कुछ तो गड़बड़ है। आज बहुजन समाज के खाते में गड़बड़ी की बात सामने आई है तो सब इसकी निंदा और आलोचना कर रहे हैं। लेकिन दूसरी पार्टियों का क्या ? क्यों नहीं भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समेत तमाम राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दल अपने चंदे का ब्यौरा जनता के सामने रखते हैं ?
क्यों नहीं अपनी पार्टी की वेबसाइट पर चंदे की रकम और दाताओं की जानकारी उपलब्ध करवाते हैं ये राजनीतिक दल। सच तो यह है कि इस हमाम में सब ही नंगे हैं। लेकिन जो पकड़ा गया वो चोर बाकि सब संत ! पिछले दिनों एक टीवी चैनेल के कार्यक्रम में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सिर्फ आम आदमी पार्टी है जो अपने चंदे का पूरा ब्यौरा सामने रखती है। दूसरी पार्टियाँ ऐसी हिम्मत क्यों नहीं दिखाती ? इससे साबित होता है कि कहीं न कहीं इन सबके चंदे की रकम में झोल है। कहा जाता है कि 20,000 रुपये तक की रकम नकद में चंदे के रूप में ले सकती हैं राजनीतिक पार्टियाँ। यहीं से तो भ्रष्टाचार की शुरुआत होती है।
क्यों नहीं कानून में बदलाव किया जाता है कि चंदे के रूप में लिए गए एक-एक रूपये का हिसाब देना होगा ? क्या सारे नियम कानून सिर्फ आम जनता के लिए है ?
गुरुवार, 22 दिसंबर 2016
खुद हटे या हटाए गए नजीब जंग ?
12/22/2016 10:21:00 pm
najeeb jung, najeeg jung resigned
No comments
शनिवार, 17 दिसंबर 2016
जब सदन में काम नहीं तो माननीयों को वेतन, भत्ता क्यों ?
फिर बोल कौन रहा है संसद में ?
12/17/2016 08:45:00 am
Narendra Modi, Rahul Gandhi
No comments
गुरुवार, 15 दिसंबर 2016
जूते खिलाने वाले मंत्री जी।
बुधवार, 14 दिसंबर 2016
विद्यालय को भोजनालय बना दिया सुशासन बाबू ने।
12/14/2016 08:07:00 am
MDM in Scheme Bihar, MDM Scheme, Mid Day Meal, Mid Day Meal Scheme in Bihar Schools
No comments
अब सरकार तो इतना खर्च कर रही है, लेकिन फायदा क्या हो रहा है ? बच्चों की उपस्ठिति एक बार सुबह बन जाती है, उसी के हिसाब से खाना बनता है। लेकिन जो बच्चे उपस्थिति बन जाने के बाद आते हैं उसका क्या ? चलो उसका भी खाना बना दो। लेकिन अगर भोजन करने के बाद बच्चे घर को प्रस्थान कर जाए तो ? बच्चे को आप जबरदस्ती रोक सकते हैं विद्यालय में ? अधिकारी चेकिंग करने आये और बच्चों की संख्या कम मिली तो मिड डे मिल प्रभारी पर गाज गिरनी तय है।
सरकार समझती है कि विद्यार्थियों को सुविधाएं देंगे तो लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजने को प्रेरित होंगे। लेकिन ऐसा होता है क्या ? जिसको पढ़ना होगा वो बिना किसी सुविधाएं दिए भी पढ़ सकता है। जिसको अपने बच्चों को विद्यालय भेजना होगा वो इस बात की परवाह नहीं करेंगे कि विद्यालय में भोजन मिलता है या नहीं। अगर माता पिता बच्चों को सुबह और शाम का खाना खिला सकते हैं तो ऐसा थोड़े ही न है कि दोपहर का खाना खिलाना उनके बस की नहीं।
पोशाक और साईकिल के पैसे या फिर छात्रवृति देने के लिए एक निश्चित उपस्थिति, शायद 75% होने की शर्त रखी गई है। सरकार की मंशा है कि इससे अभिभावकों पर वित्तीय भार कम पड़ेगा और बच्चों को विद्यालय भेजने को प्रेरित होंगे। लेकिन क्या ऐसा सचमुच होता है ? आए दिन अख़बारों में खबर आती है कि अभिभावक बच्चों को हर सरकारी सुविधा देने के लिए प्रधानाध्यापक पर दबाव डालते हैं, बेशक उनके बच्चों की उपस्थिति कुछ भी हो। इस को लेकर झगडे होने की भी खबर आती रहती है।
इस तरह के प्रलोभन देने के बजाय सरकार लोगों की आय बढ़ाने की तरफ काम क्यों नहीं करती ? इसको इतनी सब्सिडी दे दो, इसको ये दे दो, उसको वो दे दो। इसकी जगह सरकार लोगों के लिए रोजगार का प्रबंध क्यों नहीं करती ? लोगों की वित्तीय स्थिति अच्छी होगी तो इन सब प्रलोभन को देने की जरुरत नहीं पड़ेगी, लोग खुद ही अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजेंगे। ये गरीब है, ये ज्यादा गरीब है, ये उससे भी ज्यादा गरीब है, ये अत्यंत गरीब है, इस तरह के सामाजिक और आर्थिक वर्गीकरण करके अलग अलग सुविधा देने का क्या मतलब है ?
सोमवार, 12 दिसंबर 2016
इतना मजबूर हो गया 56 इंची सीना ?
मंगलवार, 29 नवंबर 2016
सुशासन बाबु बोले नमो नमो।
11/29/2016 08:31:00 am
Demonetisation, Nitish Kumar
No comments
29 नवम्बर, 2016
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016
अब बोलो भगोड़ा कौन ?
11/25/2016 08:31:00 am
1000 Currency, 500 Currency, Black Money, Demonetisation
No comments
गुरुवार, 24 नवंबर 2016
सिर्फ अमीरो के ही प्रधान मंत्री हैं मोदी जी ?
11/24/2016 06:52:00 am
1000 Currency, 500 Currency, Black Money, Demonetisation
No comments
अगर जनता की राय ही लेनी थी,क्यों नहीं रखवा देते इवीएम, बैंको और ए टीएम के बाहर ? हो जाती जनता की रायशुमारी आसान और निष्पक्ष तरीके से। अमीर गरीब, छोटा बड़ा सबको मौका मिलता अपनी राय देने का। कितना समय ही लगता है के प्रोग्राम में ओपिनियन पोल का ऑप्शन डालने में ?
सोमवार, 14 नवंबर 2016
खुश हो जाइए, काला धन आ रहा है।
11/14/2016 09:12:00 am
1000 Currency, 500 Currency, Black Money, Demonetisation
No comments
गुरुवार, 10 नवंबर 2016
बाजार में आने से पहले नोट इनके पास कैसे आ गए ?
11/10/2016 08:19:00 pm
1000 Currency, 500 Currency, Black Money
No comments
उन्होंने यह भी बताया कि बैंक से पुराने नोट के बदले नए नोट लिए जा सकेंगे और पुराने नोट जमा भी किए जा सकेंगे। लेकिन कल सुबह यानि 9 नवम्बर, 2016 से ही सोशल मीडिया में 2,000/- के नोटों की तस्वीरें साझा की जा रही है। पहले तो लगा कि ये फोटो फेक है लेकिन उसके बाद तो ऐसी भी फोटो शेयर की जा रही है जिसमें एक लड़की अपने हाथ में 2,000 रुपये के नोटों की गड्डी लिए दिख रही है। इन फोटो की प्रमाणिकता अभी तक साबित नहीं की जा सकी है।
लेकिन अगर ये फोटो सच्चे हैं और असली नोटों की है, तो ये बहुत ही गंभीर मामला है। आखिर, बाजार में आने से पहले ही लोगों के पास ऐसे नोट कैसे आ सकते हैं ? पहले तो इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या ये फोटो असली नोटों के हैं ? अगर ये असली नोटों के हैं तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे तो काले धन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मुहिम की हवा निकल जाएगी।
बुधवार, 9 नवंबर 2016
500 और 1000 रुपए के नोट बन्द होने से मोदी समर्थकों में भारी निराशा।
11/09/2016 11:02:00 am
1000 Currency, 500 Currency, Black Money
No comments
रविवार, 6 नवंबर 2016
क्यों न सजा मिले दिल्ली की फिजा में जहर घोलने वालों को ?
11/06/2016 01:10:00 pm
Odd-Even, Pollution in Delhi
2 comments
शनिवार, 5 नवंबर 2016
NDTV इंडिया पर प्रतिबन्ध, अघोषित आपातकाल की आहट ?
11/05/2016 03:24:00 pm
Ban on NDTV India, NDTV India, Pathankog Airbase Attack
6 comments
गुरुवार, 3 नवंबर 2016
क्या मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता से मिलने का हक़ नहीं ?
11/03/2016 08:08:00 am
Arvind Kejriwal, Manish Sisodia
4 comments
मंगलवार, 1 नवंबर 2016
भाजपा का विरोध मतलब देश विरोधी गतिविधि ?
शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2016
"प्रभु" जी सुस्त, यात्री त्रस्त, दलाल मस्त।
10/28/2016 02:12:00 pm
Indian Railway, Suresh Prabhu
No comments
रविवार, 23 अक्तूबर 2016
इल्जाम लगते ही, पार्टी से निकालने के लिए केजरीवाल वाला जिगरा चाहिए।
शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2016
कांग्रेसियों को भाजपाई बनाकर कांग्रेस मुक्त भारत बनाएँगे मोदी जी ?
10/21/2016 02:33:00 pm
Congress Mukt Bharat, Rita Bahuguna Joshi
No comments
गुरुवार, 20 अक्तूबर 2016
"प्रभु" का चमत्कार, रेलवे की आमदनी में 4000 करोड़ की कमी।
10/20/2016 04:10:00 am
भारतीय रेल, सुरेश प्रभु, Indian Railway, Suresh Prabhu
No comments
बुधवार, 19 अक्तूबर 2016
कोर्ट से फटकार, दिल्ली पुलिस की किरकिरी।
10/19/2016 10:15:00 am
Aam Adami Party, Gulab Singh
No comments
रविवार, 16 अक्तूबर 2016
अब केजरीवाल आतंकवादी हो गया ?
शनिवार, 15 अक्तूबर 2016
अब सर्जिकल स्ट्राइक का भी राजनीतिक फायदा उठाएगी भाजपा ?
10/15/2016 08:05:00 pm
Bhartiya Janta Party, BJP, Surgical Strike.
No comments
शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2016
अब सैनिकों के पराक्रम का भी वोट के लिए इस्तेमाल करेगी भाजपा ?
10/14/2016 10:51:00 pm
सर्जिकल स्ट्राइक, Bhartiya Janta Party, BJP, Mulayam Singh Yadav, Samajawadi Party, Surgical Strike.
No comments
मीडिया की मेहरबानी - पंजाब में कांग्रेस की सरकार !
10/14/2016 01:43:00 am
कांग्रेस, केजरीवाल, कैप्टन अमरिंदर
2 comments