27 नवम्बर, 2013
यह रिलायंस का जीएसएम मोबाईल कनेक्शन दिल्ली में लिया गया है। मतलब कि कायदे से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि नोएडा , फरीदाबाद और गुडगाँव में कोई रोमिंग चार्ज नहीं लगेगा। मेरा कार्यक्षेत्र नोएडा में है और निवास स्थान दिल्ली में। लेकिन पिछले कुछ महीनों से कभी कभी नोएडा में मेरा मोबाईल रोमिंग में हो जाता है। हद तो तब हो गयी जब एक दिन दिल्ली में रहने के बावजूद मेरे मोबाइल के लोकेशन में रोमिंग शो हो रहा था।
पहले तो पता ही नहीं था कि ऐसी भी चालबाजियां होती है लेकिन जब कॉल रिसीव करने के बाद पैसे कटने लगे तब चौकन्ना हुआ। पहले तो सोचा कि हो सकता है मेरे दूसरे नंबर से कल डाइवर्ट होकर आयी होगी। लेकिन डाइवर्ट होने वाले फोन से पैसे काटने चाहिए न। इसी उहापोह में था कि एक दिन मोबाईल की स्क्रीन पर ये गड़बड़ झाला दिख गया।
क्या रिलायंस वाले अब इस तरह से लोगों की जेब पर डाका डालेंगे ? होम नेटवर्क में ही रोमिंग के पैसे काटेंगे ? मेरे तो कुछ ही पैसे टॉक टाइम से कटे हैं, मेरे एक मित्र का तो पोस्ट पैड है और उनका तो १०००-१२०० का बिल आ गया है रोमिंग का। टेक्नोलॉजी की गलती तो नहीं ही लगती है, ये जरूर मोबाईल कंपनी की साजिश है।
0 comments:
Post a Comment